ये कैसी दरिंदगी! यूपी में गैंगरेप के बाद दलित महिला के काटे होंठ, तीन आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में तीन आरोपियों ने एक दलित महिला के साथ गैंगरेप किया और उसके बाद महिला के होंठ काट दिए. ये मामला सीतापुर के मानपुर इलाके का है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर
तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
सीतापुर:
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक दलित महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार सीतापुर के मानपुर इलाके में तीन दबंगों ने महिला के घर में घुसकर उसके साथ गैंगरेप किया. पीड़िता ने तुरंत इस मामले में पुलिस से मदद मांगी. पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि किताबू, आरिफ और क़ादिर नाम के तीन लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया. एफआईआर के मुताबिक़ किताबू, आरिफ और क़ादिर ने पीड़िता के साथ गैंगरेप के बाद उसके होंठ काट दिए. वारदात के बाद तीनों आरोपी महिला को खून से लथपथ हालत में छोड़कर फरार हो गए.
आरोपियों को किया गिरफ्तार
महिला के रिश्तेदार की तहरीर पर पुलिस ने मुक़दमा लिखकर तीनों आरोपियों की गिरफ़्तारी कर ली है. फ़िलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. मामला दो अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने गांव में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.
साभार : एन डी टीवी
नोट: यह समाचार मूल रूप से ndtv.in पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग विशुद्ध रूप से गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।