विवाद से नाराज बरजोरों ने महिला सहित तीन को आग में फेंका

Bahraich News – बहराइच के खुपचीपुर में एक युवक ने दलित युवक पर थूकने के बाद, उसके परिजनों पर हमला कर दिया। हमलावरों ने तीन लोगों को आग में फेंक दिया, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सभी घायल मेडिकल कॉलेज में…
बहराइच,संवाददाता। फखरपुर थाना क्षेत्र के खुपचीपुर के मजरे मुनीजरपुरवा में गुरुवार शाम एक युवक ने दलित युवक पर थूक दिया। इससे नाराज बरजोरों ने महिला समेत तीन लोगों को जल रहे आग में फेंक दिया। पीड़ितों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। थाना क्षेत्र के ग्राम मुनीजरपरुवा के 65 वर्षीय अंगनू पुत्र अब्दुल समद ने अपने बेटे को ऐसा किए जाने पर फटकार लगाई। कुछ देर बाद लाठी डंडे से लैस हमलावरों ने चढ़ाई कर अंगनू पर हमला कर घायल कर दिया। उसकी चीख पुकार पर उसकी पुत्रवधू 40 वर्षीय इशरत जहां पत्नी मुबारक, पौत्री 15 वर्षीय शबनम बचाने दौड़े तो हमलावरों ने उन दोनों को पीट डाला।इशरत के सिर पर बांस से हमला किया। उसका सिर फट गया। यही नहीं उसे धक्का दिए जाने पर वह अलाव में गिरकर कमर के पास झुलस गई। परिजन घायलों को फखरपुर सीएचसी लाए ।चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।
सौजन्य: हिन्दुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से www.livehindustan.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग विशुद्ध रूप से गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।