UP: मटन पार्टी में दबंगों ने दलित मजदूर को पीटा, फिर फेंका खौलता पानी

बांदा जिले में एक दलित मजदूर पर दबंगों ने कोटे में अनाज कम तौलने का आरोप लगाकर बर्बरता दिखाई. मजदूर को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और फिर खौलता पानी डालकर गंभीर रूप से झुलसा दिया. पीड़ित का अस्पताल में इलाज जारी है, जबकि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ SC-ST एक्ट सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के बल्लान गांव में एक दलित मजदूर के साथ हुई बर्बरता ने मानवता को शर्मसार कर दिया. गांव के कोटे में मजदूरी करने वाले एक दलित मजदूर को दबंगों ने अनाज कम तौलने का आरोप लगाते हुए न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि उसके ऊपर खौलता पानी डालकर उसे गंभीर रूप से झुलसा दिया.
पीड़ित मजदूर की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनका पति कोटे पर अनाज तौलकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं. बीते दिनों कोटेदार के भाई ने उसे अपने दूसरे घर बुलाया, जहां मीट पार्टी हो रही थी. उसी दौरान गांव के दो दबंग वहां पहुंचे और उसके पति पर अनाज कम तौलने का आरोप लगाते हुए लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया.
दलित मजदूर को पीटकर किया घायल
बताया जा रहा है कि बीच-बचाव के दौरान आरोपियों ने मजदूर पर खौलता पानी डाल दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. इसके साथ ही दबंगों ने जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल कर उसे अपमानित किया. पीड़ित मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया
पुलिस को पीड़ित परिवार ने इस घटना की शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए SC-ST एक्ट समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. अतर्रा कोतवाली के पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
सौजन्य: आज तक
नोट: यह समाचार मूल रूप से aajtak.in पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।