जाति है कि जाती नहीं : सरकारी स्कूल में दलित छात्र को शिक्षक ने पाइप से पीटा, दी जातिसूचक गालियां, शिकायत करने पर परिजनों को धमकाया
मेरठ. आज भी कई लोग जाति के नाम पर भेदभाव के शिकार हो रहे हैं. कहीं दलितों को गालियां देकर अपमानित किया जा रहा है तो कहीं पर उन्हें मारपीट का सामना करना पड़ रहा है. यूपी के मेरठ में एक मासूम छात्र को टीचर ने पाइप से बेरहमी से पीटा. शिक्षक ने जातिसूचक गालियां भी दी. जब दलित छात्र के परिजनों ने शिकायत की तो शिक्षक ने धमकाकर भगा दिया|
पूरा मामला राली चौहान उच्च प्राथमिक स्कूल का है. इस सरकारी स्कूल में शिक्षक विवेक सिंह ने दलित छात्र की को बेरहमी से पीटा. बताया जा रहा है कि मासूम चिखता-चिल्लाता रहा, लेकिन बेरहम टीचर पाइप से पीटता रहा. जब छात्र घर पहुंचा तो पूरी बातें परिजनों को बताई और शरीर पर पड़े पिटाई के जख्म दिखाए.
शिकायत के बाद भी थाने में दर्ज नहीं हुआ केस
छात्र के परिजन और ग्रामीण जब शिक्षक विवेक सिंह से शिकायत करने पर पहुंचे तो उन्हें धमकाकर भगा दिया गया. छात्र के परिवार वालों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ|
सौजन्य:लल्लूराम
नोट: यह समाचार मूल रूप से lalluram.comमें प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|