Chhatarpur: दलित युवक पर पहले फायरिंग फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश, एमपी के छतरपुर में बड़ा मामला
Chhatarpur News: छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के देवकुलिया गांव में दलित युवक की जमीन का सौदा करने के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले फायरिंग की फिर मरा समझ कर जिंदा जलाने का प्रयास किया। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। साथ ही एसपी भी इस केस पर नजर बनाए हैं।
छतरपुर: मध्य प्रदेश में दलितों पर अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। छतरपुर जिले में एक दलित युवक को जिंदा जलाने की कोशिश का केस सामने आया है। दंबगों ने पहले फायरिंग की फिर उसे मरा समझकर उसके ऊपर पेट्रोल डालकर जिंदा आग के हवाले कर दिया। फिलहाल गंभीर हालत में युवक को छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के देव पुलिया गांव का है। यहां रहने वाले 57 साल के नंदी अहिरवार पर दबंग ने हमला किया है। नंदी ने कुछ दिनों पहले अपना एक प्लॉट गांव के ही मनोज पटेल को 4 लाख 50 हजार में बेचा था। पैसे का लेन देने करने के लिए मनोज पटेल ने नंदी को बुलाया और फिर उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।
पैसे देने की जगह कर दिया हमला
प्लॉट का सौदा तय हो जाने के बाद रकम देने के लिए मनोज के बड़े भाई कमलेश पटेल ने नंदी अहिरवार को अपने पास बुलाया। कमलेश उसे देव पुलिया गांव से बाइक पर बैठाकर लुगासी चौकी के पास ले गया। कमलेश जैसे ही लुगासी चौकी के पास बने पुल पर पहुंचा तो उसने मारपीट शुरू कर दी। आरोपी ने युवक को पीटने के बाद उसके ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी।
फायरिंग भी की
घायल नंदी का ने बताया कि कमलेश पटेल ने पहले उसके सिर में देशी कट्टे की बट से कई बार हमला किया। जब वह गंभीर रूप से घायल हो गया तो उसके हाथ में एक फायर भी कर दिया। इस हमले के बाद उसकी हालत और बिगड़ गई। आरोपी यहीं नहीं रुका उसने मेरे ऊपर पेट्रोल डाला और आग लगा दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
छतरपुर: बंदूक दिखाकर बस में सरेआम लूट, फिल्मी अंदाज में दो बदमाशों ने किए तीन हवाई फायर, जेवर और कैश छीने
मामले में छतरपुर एसपी आगम जैन का कहना है कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल घटना की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।
सौजन्य:नवभारत टाइम्स
नोट: यह समाचार मूल रूप से navbharattimes.indiatimes.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|