दलित महिला की जमीन पर कब्जा:दबंगों ने की खेत में बुवाई, पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज
छतरपुर के सीगोन गांव में दलित महिला की पैतृक जमीन पर गांव के ही दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया। महिला ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता परवीन बरार(50) निवासी सीगोन की रहने वाली है। वह दिल्ली में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करती हैं। वह केवल त्योहारों पर ही अपने परिवार सहित अपने गांव सीगोन आती हैं और पूरे साल दिल्ली में रहती है।
15 जुलाई को जब वह अपने गांव की जमीन की बुवाई करने आई और खेत पर गई तो देखा खेत की तो बुवाई हो चुकी थी। जानकारी निकाली तो पता चला कि गांव के ही मंगल सिंह द्वारा उनकी जमीन पर बुवाई कर ली गई। जब महिला ने मंगल सिंह से बगैर पूछे जमीन पर बुवाई क्यों की पूछा तो वह भड़क गया और उसने महिला के साथ गाली गलौज कर अभद्र व्यवहार किया।
जिस पर पीड़ित महिला ने मंगलवार को दोपहर 1 बजे ईसानगर थाने पहुंचकर शिकायत की जिस पर पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 296, 515(2), 351(2) बी एन एस, 3(1) द, ध, 3(2)(v) एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित महिला परवीन बरार ने बताया कि वह 15 जुलाई को जब वह दिल्ली से गांव आई तो उसकी जमीन पर गांव के दबंगों ने बुवाई कर दी थी। जिसकी शिकायत उसने ईसानगर थाने में दर्ज कराई है।
ईसानगर थाना प्रभारी किशोर कुमार पटेल ने बताया कि इस मामले में महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा।
सौजन्य:दैनिक भास्कर
यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|