फतेहपुर में दलित युवक को दी तालिबानी सजा, प्लास से खींचा नाखून और जिंदा दफनाने का प्रयास
Fatehpur Crime News: यूपी के फतेहपुर जिले में टेंट में काम करने वाले दलित मजदूर को दबंगो ने तालिबानी सजा दी। इतना ही नहीं क्रूरता की सारी हदों को पार करते हुए प्लास से युवक के नाखून को खींचकर मरणासन्न कर दिया गया। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने 4 लोगों के खिलाफ स्थानीय थाना पुलिस में तहरीर दी है।
इरशाद सिद्दीकी, फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां टेंट हाउस में काम करने वाले दलित मजदूर को दबंगों ने तालिबानी सजा दी। युवक को नाजुक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।जानकारी के अनुसार, बकेवर थाना क्षेत्र के पंचमपुर मजरे जगदीशपुर गांव निवासी संतोष कुमार कोरी की बेटी पूजा कोरी ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसका भाई शिवम कोरी (19) गत 30 जून की रात रमेश टेंट हाउस में लाइट लगाने के लिए गया था।
इस दौरान आनंद तिवारी व लोधे तिवारी निवासीगण बकेवर के साथ दो अन्य अज्ञात समेत 4 लोगों ने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए शिवम से गाली गलौज करने लगे। शिवम ने इसका विरोध किया तो उपरोक्त दबंगों ने लोहे की रॉड से युवक पर जानलेवा हमला किया। यहीं नहीं रुके दबंगों ने इस दौरान क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए प्लास से शिवम के पैरों के नाखूनों को खींच लहूलुहान कर मरणासन्न कर दिया। इस घटना में पीड़ित का बाया पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
जिंदा दफन करने ले जा रहे थे दबंग
इतना ही नहीं परिजनों का आरोप है कि इसके बाद दबंगों ने जबरन शिवम को बाइक में बैठा कर जिंदा दफन करने के लिए ले जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों को देखकर आरोपी बेहोशी की हालत में शिवम को छोड़कर मौके से भाग निकले। इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन युवक को नाज़ुक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मामले में एसओ बकेवर और डीएसपी बिंदकी से संपर्क करना चाहा तो सीयूजी नंबर ऑफ बताता रहा। उधर, इस मामले में एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र का कहना है कि ऐसी कोई घटना संज्ञान में नहीं है।
सौजन्य: नवभारत
नोट: यह समाचार मूल रूप से navbharattimes.indiatimes.com में प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया गया था, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए।