दबंग युवक ने दलित को पीटा, मामला दर्ज

दतिया| इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कस्बा इंदरगढ़ में एक दबंग युवक ने दलित युवक के साथ मारपीट कर दी तो वहीं ग्राम इकारा में कुछ लोगों ने एक युवक के घर के अंदर घुसकर लाठी डंडों से मारपीट कर दी। घटना मंगलवार शाम की बताई गई। पुलिस ने आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया है।
कस्बा इंदरगढ़ के वार्ड 14 निवासी राजेंद्र पुत्र प्रकाश जाटव ने बताया कि मोहल्ले में ही रहने वाले अनिकेत उर्फ छोटू पुत्र बबलू यादव ने मंगलवार शाम उसके व उसके बेटे के साथ मारपीट की। वहीं इकारा निवासी सरकार पुत्र रामदास ने उनाव थाना पहुंचकर बताया कि गांव के ही रामदास झा, विनोद और घनश्याम झा ने एक राय होकर उसके घर के अंदर घुसकर लाठी डंडों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
सौजन्य : दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.comमें प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।