देवबंद में दलित छात्र को पीटकर किया घायल:चार युवकों ने की गाली-गलौज, स्कूल से लौटते समय घेरा, दलित समाज में उबाल
देवबंद में स्कूल से घर वापस लौट रहे दलित छात्र के साथ चार युवकों ने गाली गलौज की। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी डंडों व धारदार हथियारों से मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के विरोध में दलित समाज के बहुत से लोग कोतवाली पहुंचे। पीड़ित के पिता ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी।
देवबंद क्षेत्र के गांव इसरपूर निवासी धर्मवीर का पुत्र रोहन नूरपुर में पुरनचंद शास्त्री इंटर कॉलेज मे पढ़ता है। बताया जाता है कि जब छुट्टी के बाद रोहन अपने घर वापस लौट रहा था तो शुगर मिल चौराहे पर नूरपुर निवासी चार युवकों ने उसे रोक लिया।
बताया जाता है कि चारों युवकों ने रोहन के साथ गाली गलौज जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। चारों आरोपियों ने रोहन के साथ लाठी डंडों व धारदार हथियारों के साथ मारपीट की। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना से गुस्साए दलित समाज के दर्जनों लोगों के साथ पीड़ित रोहन का पिता धर्मवीर कोतवाली पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। दलितों का कहना है कि पहले तो पुलिस घायल का मेडिकल परीक्षण करने के लिए भी तैयार नहीं थी जब बसपा नेता माजिद अली, जितेंद्र बोध के नेतृत्व में दलित समाज के बहुत से लोग कोतवाली पहुंचे तो पुलिस ने पीड़ित छात्र का मेडिकल परीक्षण कराया। कोतवाल धर्मेंद्र गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सौजन्य: दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप सेbhaskar.com में प्रकाशित हुआ है |और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।