फतेहपुर में क्रिकेट में हार पर मारपीट:हारने वाली टीम के खिलाड़ियों ने दलित युवक को बैट-डंडों से पीटा, गंभीर हालत में कानपुर रेफर

यूपी के फ़तेहपुर में दबंग ने क्रिकेट खेलने के दौरान मैच हारने पर दलित युवक पर हमला कर दिया। बैट व लाठी डंडे से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के कस्बे के रहने वाले मुकेश 27 वर्षीय गांव में ही मकर संक्रांति पर सुबह क्रिकेट खेल रहा था। क्रिकेट खेलने के दौरान दूसरी पार्टी हार गई। हार से नाराज एहशान और उसके साथियों ने विवाद शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर मुकेश के साथ मारपीट करने लगे एहशान ने साथियों के साथ मिलकर दलित मुकेश को बैट व लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर घायल कर दिया।
घायल साथी को दोस्तों ने घर पहुंचा दिया। घायल अवस्था मे देख परिजनों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरो ने गले की हड्डी टूटने की वजह से युवक को जिला अस्पताल रेफर किया।जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल से कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया।
परिवार के लोग घायल युवक को लेकर कानपुर पहुंचे।
पिता बोले- पुलिस ने भगा दिया
कानपुर जाने से पहले हरिश्चन्द्र घायल युवक के पिता और अखिलेश कुमार बड़ा भाई ने आरोप लगाया कि पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की बात कही तो पुलिस ने थाना से भगा दिया। हम लोग बेटे का इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल चले आये थे।थाना प्रभारी ने बताया कि क्रिकेट खेलने को लेकर दो पक्ष में मारपीट की जानकारी हुई है।अभी किसी ने कोई प्रार्थना पत्र नही दिया।्र्र
सौजन्य: दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप सेbhaskar.com में प्रकाशित हुआ है |और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।