दलितों से धक्केशाही बंद न हुई तो करेंगे आंदोलन : गहरी
राष्ट्रीय दलित महापंचायत पंजाब के चेयरमैन किरनजीत सिंह गहरी ने सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस की। गहरी ने बठिंडा पुलिस द्वारा दलित समुदाय के लोगों के साथ दुर्व्यवहार व बैंकों की ओर से भेदभाव करने पर चिंता व्यक्त की और निर्णय लिया कि एसएसपी और डिप्टी कमिश्नर से मुलाकात के बाद कोई समाधान नहीं निकला तो आंदोलन की घोषणा की जाएगी।
गहरी ने कहा कि बस स्टैंड के पास एक बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक होने के बावजूद उनका व्यवहार नहीं बदला है अब उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान बैंक का किसी तरह नुकसान होता है उसके लिए बैंक अधिकारी जिम्मेदार होंगे। दलित नेताओं ने घोषणा की कि धक्केशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर बोहड़ सिंह, जरमन गहरी, गुरदीप सिंह रोमाणा,जसविंदर सिंह, चिराग गहरी, बलदेव सिंह मौजी, लवप्रीत सिंह, मंदर सिंह आदि मौजूद थे।
सौजन्य :दैनिक भास्कर
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com मे प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित