छंटनीग्रस्त 3480 सफाई कर्मियों को ड्यूटी पर लेने को नहीं बनी सहमति अधिकारियों, कर्मचारी नेताओं में कई दौर चली वार्ता, नही निकला कोई नतीजा

शहरी स्थानीय निकाय निदेशक डा. यशपाल यादव की अध्यक्षता में निगम आयुक्त पीसी मीणा एवं अन्य अधिकारियों के साथ वार्ताओं के कई दौर चले। छंटनीग्रस्त 3480 सफाई कर्मचारियों को ड्यूटी पर वापस लेने पर सहमति नहीं बनी। अधिकारियों ने कहा जल्द ही मुख्यमंत्री से बैठक करवायेंगे। संघ नेताओं ने कहा कर्मचारियों की छंटनी वापस होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
आज 31वे दिन हड़ताल की अध्यक्षता जिला प्रधान राजेश कुमार व इकाई प्रधान रामसिंह सारसर ने संयुक्त रूप से की। मंच संचालन धर्मेंद्र ने किया। कल मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव के 22 सेक्टर स्थित आवास पर कर्मचारी पड़ाव डालेंगे। गौरतलब है कि नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री के नेतृत्व में नगर निगम गुरुग्राम के नेता नरेश मलक्ट, बसंत कुमार, राजेश कुमार बोहत, सुशीलादेवी, सोनिया, अनीता देवी, रीना देवी, ज्योति कैलाश संगेलिया, राकेश पीहाल, रीना ढीक्काव आदि प्रशासन के निमंत्रण पर निगम कमिश्नर आवास पर वार्ता के लिए गए थे जहां तीन दौर की वार्ता हुई।
संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कर्मचारियों का पक्ष रखते हुए कहा कि सरकार के पत्र अनुसार 946 सफाई कर्मचारी 6 सितंबर 2019 के अनुसार विभाग के रोल पर रखे जाने के हकदार हैं, व 2534 सफाई कर्मचारी भी सरकार के 30 जून 2022 के पत्र अनुसार हरियाणा कौशल रोजगार निगम पर रखे जाने चाहिए थे लेकिन प्रशासन कर्मचारियों से मैनपॉवर के ठेके में ही काम करवाते रहे और 20 सितंबर 2023 को मैनपॉवर के ठेकों को वर्कआउट सोर्स के ठेकों में बदल दिया गया जो गैरकानूनी है यह सवाल यूनियन द्वारा पूछने पर अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये। शास्त्री ने बताया कि निगम प्रशासन ने सफाई का ठेका सभी नियमों को ताक पर रख कर दिया है। शास्त्री ने गुरुग्राम के सभी सामाजिक, धार्मिक, वेलफेयर एसोसिएशंस एवं राजनीतिक लोगों से अपील की है, कि वह 3480 सफाई कर्मचारियों के गैर कानूनी तरीके से छीने जा रहे रोजगार को बचाने में कर्मचारियों का सहयोग करें। आज के प्रदर्शन में कई कर्मचारी नेता मौजूद थे।
सौजन्य : दैनिक ट्रिब्यून
नोट : समाचार मूलरूप से dainiktribuneonline.com में प्रकाशित हुआ है नवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !