अमरूद खिलाने के बहाने ‘पाप’, मासूम बच्चे के साथ दरिंदे की हैवानियत
बस्ती: उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय बच्चे के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म का सनसनी खेज मामला सामने आया है. दरिंदे ने बच्चे को अमरूद खिलाने का लालच देकर गन्ने के खेत में ले जाकर अपनी हवस का शिकार बनाया. 6 साल के नाबालिग बच्चे के साथ गन्ने के खेत में पहले मारपीट की उसके बाद उस के साथ घिनौना अप्राकृतिक दुष्कर्म किया.
दरअसल बीते 3 अगस्त को हलुआ गांव में तामेश्वर नाम का दरिंदा 6 वर्षीय दलित बच्चे को अमरूद खिलाने का लालच दिया. बच्चे को अपने साथ गन्ने के खेत में ले जाकर पहले मारा पीटा. जब बच्चा डर गया तो उस के साथ जबरन अप्राकृतिक दुष्कर्म किया. अप्राकृतिक दुष्कर्म करने के बाद बच्चे के साथ मारपीट कर डराया धमकाया की अगर किसी को कुछ बताया तो बहुत मरूंगा. उसके बाद बच्चा रोते बिलखते अपने घर पहुंचा. अपने ऊपर आपबीती को परिजनों को बताया.
पुलिस ने दरिंदे को किया अरेस्ट
जब बच्चे के साथ हुई दरिंदगी की जानकारी परिजनों को हुई तो उनके होश उड़ गए. बच्चे के दादा ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी. तहरीर पर पुलिस ने दरिंदे तामेश्वर के खिलार धारा 377, एससी एसटी और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदा दर्ज किया. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस की टीम दरिंदे को अरेस्ट करने का प्रयास कर रही थी. पुलिस ने अप्राकृतिक दुष्कर्म करने वाले 30 वर्षीय तामेश्वर को हलुआ बाजार से अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.
सौजन्य : News18
नोट : समाचार मूलरूप से news18.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !