स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान आज, 82 ट्रांसजेंडर भी मैदान में

स्वार सीट पर छह, जबकि छानबे सीट पर आठ उम्मीदवार मैदान में हैं। दोनों सीटों पर दो-दो महिला अभ्यर्थी भी चुनाव मैदान में है। इस दौरान 6.62 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 3.51 लाख पुरुष, 3.11 लाख महिला तथा 82 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।
रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तहत बुधवार को मतदान होगा। स्वार सीट पर छह, जबकि छानबे सीट पर आठ उम्मीदवार मैदान में हैं। दोनों सीटों पर दो-दो महिला अभ्यर्थी भी चुनाव मैदान में है। इस दौरान 6.62 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 3.51 लाख पुरुष, 3.11 लाख महिला तथा 82 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।
दोनाें सीटों पर होने वाले मतदान के लिए कुल 774 मतदेय स्थल तथा 492 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें रैम्प, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई है। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा दो सामान्य प्रेक्षक, दो व्यय प्रेक्षक तथा दो पुलिस प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। इसके अतिरिक्त 66 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 09 जोनल मजिस्ट्रेट, तथा 70 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं।
मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदाता पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य पहचान पत्र मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की पहचान किये जाने के लिए मान्य होंगे। आयोग द्वारा निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण चुनाव हेतु व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है।
मतदान के पर्यवेक्षण हेतु मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनोें स्तर पर किया जायेगा। वहीं 774 मतदेय स्थलों पर मतदान के लिए ईवीएम एवं वीवीपैट की व्यवस्था की गई है। जनपदों में प्रशिक्षित कर्मियों की व्यवस्था भी है, जिससे ईवीएम अथवा वीवीपैट में किसी समस्या पर तत्काल निराकरण कराया जा सके।
बांये हाथ की मध्यमा अंगुली में लगेगी स्याही
मतदान की अवधि में सभी बीएलओ को निर्देश दिये गये हैं कि वे मतदाता सूची के साथ हेल्पडेस्क पर उपस्थित रहेंगे एवं आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे। रामपुर में चार मई को नगरीय निकाय चुनाव सम्पन्न हाेने के दृष्टिगत स्वार सीट के अन्तर्गत आने वाले नगरीय निकायों में मतदाताओं के बांये हाथ की तर्जनी अंगुली में अमिट स्याही लगायी गयी होगी।
सौजन्य : Amar ujala
नोट : समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित