दलित वोटों को साधने BJP का बड़ा प्लान, राम मंदिर की तरह संत रविदास मंदिर का होगा निर्माण
भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में प्रदेश के दलित वोटरों को साधने के लिए सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने बड़ा प्लान बनाया है। एससी मोर्च की बैठक की अंदर से यह खबर सामने आई है कि राम मंदिर की तरह संत रविदास मंदिर का निर्माण होगा! संत रविदास के मंदिर बनाने के लिए अनुसूचित जाति समाज के एक-एक व्यक्ति को बीजेपी जोड़ेगी।
संत रविदास के मंदिर बनाने के लिए SC समाज के एक-एक व्यक्ति को जोड़ेगी बीजेपी
मंदिर के सहयोग के लिए एक मुट्ठी चावल, एक ईंट, गांव की एक मुट्ठी मिट्टी लाने की अपील की जाएगी। 16 अप्रैल को ग्वालियर में बड़ा कार्यक्रम होगा। सरकार 16 अप्रैल को एससी समाज को लेकर बड़ा कार्यक्रम करने की तैयारी में है। ग्वालियर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बड़ा ऐलान कर सकते हैं। राम मंदिर के निर्माण की तरह यात्रा भी निकालेगी।
सागर में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास का मंदिर बन रहा है। 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस पर कार्यक्रम होगा। 14 अप्रैल को एससी मोर्चे को मंडल स्तर पर कार्यक्रम करने के निर्देश दिया है। 2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को ग्वालियर संभाग में बड़ा नुकसान हुआ था। दलित-सवर्ण वर्ग के बीच अप्रैल 2018 में दंगा हुआ था। संभवतः इस खाई का पाटने के लिए सरकार कदम उठा रही है।
सौजन्य : Lalluram
नोट : समाचार मूलरूप से lalluram.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है !