राजस्थान: ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर दलित युवक को मंदिर में नाक रगड़ने को किया गया मजबूर

राजस्थान के अलवर जिले में ‘द कश्मीर फ़ाइल्स’ फ़िल्म को लेकर एक दलित युवक को कथित तौर पर मंदिर में नाक रगड़ने पर मजबूर किया गया. अंग्रेजी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस ने इस ख़बर को जगह दी है. आरोप है कि ‘द कश्मीर फ़ाइल्स’ फ़िल्म को लेकर पीड़ित राजेश कुमार मेघवाल ने एक फ़ेसबुक पोस्ट किया था जिसके बाद से उन्हें माफ़ी मांगने के लिए कहा जाने लगा. पुलिस के मुताबिक़, इस मामले में कुल 11 लोगों पर मुक़दमा दर्ज़ किया गया है और सात को गिरफ़्तार कर लिया गया है|
अख़बार से बातचीत में राजेश कुमार मेघवाल का कहना है कि ये पूरा मामला 18 मार्च को एक फ़ेसबुक पोस्ट से शुरू हुआ. मेघवाल का कहना है, ”मैंने फ़िल्म का ट्रेलर देखा था और एक पोस्ट अपलोड की थी जिसमें मैंने कहा था कि फ़िल्म में कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार दिखाया गया है और उसे टैक्स फ़्री किया गया है. ये ठीक है लेकिन दलितों और दूसरे समुदायों के ख़िलाफ़ भी अत्याचार हुए हैं. ‘जय भीम’ जैसी फ़िल्मों को टैक्स फ़्री क्यों नहीं किया जाता?.”
मेघवाल का कहना है कि इस पोस्ट के बाद कुछ लोग सांप्रदायिक पोस्ट करने लगे और उन्हें धमकी मिलने लगी. साथ ही उन पर माफ़ी मांगने के लिए दबाव बनाया जाने लगा. मेघवाल का कहना है कि उन्हें मंदिर जाकर माफ़ी मांगने के लिए कहा गया और कहा गया कि बुरा बर्ताव नहीं किया जाएगा, लेकिन मंदिर ले जाकर नाक रगड़ने के लिए मजबूर किया गया. मेघवाल को अब अपनी सुरक्षा को लेकर डर है|
सौजन्य :bbc.com/hindi
नोट : समाचार मूलरूप से https://www.bbc.com/hindi में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है!