ननिहाल में रहकर पढ़ रही छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश, छह से अधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज

माल इलाके में अर्सलान नामक युवक ने दलित छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास किया। परेशान होकर जब छात्रा अपने गांव लौट गई तो वहां भी आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लखनऊ के माल में दलित छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। परिजनों ने केस दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह के मुताबिक, पिता की मृत्यु के बाद छात्रा ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी।
आरोप है कि कसमंडी खुर्द निवासी अर्सलान उसे परेशान करने लगा। आजिज आकर छात्रा गांव लौट गई। इस पर आरोपी गांव जाकर छेड़छाड़ करने लगा।
छात्रा की मां ने आरोपी के परिजनों से शिकायत की, लेकिन अर्सलान सुधरा नहीं। आरोप है कि शुक्रवार शाम छात्रा खेत गई थी, जहां अर्सलान ने धमकाते हुए उससे दुष्कर्म की कोशिश की।
किसी तरह छात्रा भागकर घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी। शनिवार को थाने जाकर तहरीर दी। इंस्पेक्टर के मुताबिक, एससी-एसटी एक्ट सहित छह से अधिक गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
सौजन्य : Amar ujala
नोट : यह समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !