मंत्री बोले- प्रधानमंत्री एसएसी अभ्युदय योजना पहली बार दलित आर्थिक एजेंडा के रूप में लागू
अयोध्या में उप्र अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के चेयरमैन पहुंचे। डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि अनुसूचित जाति के लोग अब बड़े उद्यमी बन सकेंगे। इसके लिए उप्र अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की योजनाओं में पात्रता के लिए आयु सीमा और अनुदान सीमा में भारी वृद्धि की गई है।
यह योजना दलितों को आर्थिक रूप से सशक्त करेगी
सर्किट हाऊस में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार दलित आर्थिक एजेंडा के रूप में स्टैंड अप इंडिया योजना के बाद प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना लागू की गयी है।
अनुदान राशि 50 हजार हा लाभार्थी को दी जाएगी
डॉ. निर्मल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने अब पात्रता के लिए आयु सीमा और अनुदान में बड़ा बदलाव किया है। इन योजनाओं में अब वार्षिक आय सीमा हटाई गई है। 2.50 लाख से कम वार्षिक आय के लोगों को योजनाओं में प्राथमिकता देने की व्यवस्था की गई है। अनुदान राशि 10 हजार की जगह पर अब सहायता राशि 50 हजार प्रति लाभार्थी दी जाएगी।
बाबू जगजीवन राम छात्रावासों का निर्माण कराया जाएगा
डा. निर्मल ने बताया कि प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रदेश में 6 नए बाबू जग जीवन राम छात्रावासों का निर्माण कराया जाएगा। 261 बाबू जगजीवनराम छात्रावासों में से मरम्मत योग्य छात्रावासों के मरम्मत कराया जाएगा। एक छात्रावास पर 3 लाख रुपए तक खर्च किया जाएगा।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !