प्रेमी ने चाकू से गोदकर की दलित महिला की हत्या

मिलक में मायके आई दलित महिला की उसके प्रेमी ने सोते समय चाकू से गोदकर हत्या कर दी। महिला की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने प्रेमी को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। जिस वजह से वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा दोनों घायलों को अस्पताल लेकर जाया गया।
जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया और आरोपी प्रेमी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। मामला जनपद रामपुर की कोतवाली मिलक का बताया जा रहा है।
7 साल पहले हुई थी महिला की शादी
मिलक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खाता चिंतामन निवासी नत्थू लाल पुत्र गोकुल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया की मेरी लड़की सरस्वती उम्र 30 वर्ष की शादी करीब 7 वर्ष पहले महेश पुत्र ना मालूम निवासी जगतपुरी थाना बाजपुर में की थी। ससुरालियों से अनबन के चलते सरस्वती पिछले करीब एक माह से अपने मायके में रह रही थी।
प्रेमी ने महिला पर चाकू से किए कई वार
मंगलवार की रात्रि लगभग 1:30 बजे प्रार्थी की लड़की सरस्वती घर के आंगन में सो रही थी। जहां अचानक चीखने की आवाज सुनाई दी तो प्रार्थी अपनी पत्नी व बच्चों के साथ आंगन की तरफ दौड़ा। जहां पर संजय पुत्र मदन पाल उम्र करीब 27 वर्ष सरस्वती पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर रहा था।
परिजनों से झड़प के दौरान प्रेमी भी घायल
प्रार्थी के लड़के शिशुपाल ने हत्यारे को मौके पर पकड़ लिया। जिसके बाद परिवार ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद सरस्वती के परिजन दोनों को सरकारी अस्पताल ले गए। जहां से प्रेमी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रामपुर में भर्ती कराया।
वहीं सरस्वती के अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर के द्वारा सरस्वती को मृत घोषित कर दिया गया और संजय का इलाज किया जा रहा है। उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया और सरस्वती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा मामला
कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। फिलहाल महिला के ऊपर चाकू से वार करने वाला आरोपी संजय भी गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती है। परिजनों के तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है, जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !