दोनों पैरों से विकलांग शख्स की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या, चना बेचकर करता था जीवन यापन

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में थाना गौर क्षेत्रान्तर्गत एक दलित शख्स की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है। दोनों पैर से विकलांग व्यक्ति की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई है। मामला जिले के थाना गौर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बढ़नी का है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वही, मौके पर पुलिस बल और स्थानीय लोगो की भारी भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई!
थाना गौर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बढ़नी गांव निवासी 42 वर्षीय रामचंद्र गांव के चौराहे पर स्थित देशी शराब की दुकान के पास अपनी एक छोटी सी चने की दुकान चलाते था। वह ट्राई साइकिल से अपने घर – दुकान पर आता जाता रहता था। सोमवार (01 अगस्त, 2022) की रात वह अपनी दुकान बंद कर सो गया!
सोमवार/मंगलवार की रात अज्ञात लोगों ने दोनों पैरों से विकलांग रामचंद्र के गले और कान पर धारदार हथियार से हमला कर मार डाला| मृतक रामचंद्र चना बेचकर जीवन यापन करता था| रामचंद्र दुकान पर सो रहा था तभी हत्यारों ने घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गए। हत्या की सूचना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है!
घटना की सूचना पर CO हरैया शेषमणि उपाध्याय, SHO गौर विजेंद्र पटेल व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची | मौके पर पहुंचे बस्ती पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई!
थाना गौर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बढ़नी में विकलांग व्यक्ति की हुई हत्या के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक बस्ती ने बताया, आज सुबह सूचना मिली कि बढ़नी गांव के रहने रहने वाले 42 वर्षीय रामचंद्र पुत्र दधिराम की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। ‘ इस सूचना पर तुरंत उच्चाधिकारी और गौर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची| रामचंद्र के गर्दन और कान के पास धारदार हथियार से हमला किया गया है, जिससे उनकी मौत हो गई| इस सम्बंध में मृतक रामचंद्र के पुत्र ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है| मृतक के बेटे की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है| शीघ्र ही घटना का खुलासा कर जो भी दोषी है उनको जेल भेजा जायेगा !
सौजन्य : Thevirallines
नोट : यह समाचार मूलरूप से thevirallines.net में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !