गाजीपुर में सरेराह दलित महिला से अश्लीलता की कोशिश, विरोध पर पिटाई, वीडियो वायरल होने पर एफआईआर

गाजीपुर में सरेराह एक दलित महिला से अश्लीलता की कोशिश की गई। उसने विरोध किया तो सड़क पर ही गिराकर उसकी पिटाई की गई। महिला की पिटाई कर रहे आरोपी के अंदर आसपास से गुजर रहे लोगों का भी डर नहीं दिखाई दिया। पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल भी हो गया। वीडियो को मुहम्मदाबाद सपा विधायक सुहेब अंसारी मन्नू ने भी शेयर करते हुये दलित महिला के साथ हुई घटना की निंदा दी। पीड़िता ने कोतवाली मुहम्मदाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत आबादान उर्फ बैरान निवासी दलित महिला 2 जुलाई की शाम बाजार से दवा लेकर अपने घर जा रही थी। इसी दौरान सड़क पर ही गांव का दबंग नीरज राय महिला के पास आया और उससे अश्लीलता की कोशिश की। आसपास से गुजर रहे लोगों का भी खौफ उसके अंदर नहीं दिखाई दिया।
उसकी हरकतों का महिला ने विरोध किया तो उसने आपा खो दिया। महिला को सड़क पर घसीट कर पीटना लगा और जाति सूचक गाली देते हुए धमकी भी दी। किसी तरह लोगों ने महिला को उसके चंगुल से छुड़ाया। सरे बाजार हुई घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मुहम्मदाबाद कोतवाल अशोक मिश्रा ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सौजन्य : Livehindustan
नोट : यह समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !