दलित से शादी में टूट गया ड्रोन, अपहरण कर होटल ले गए युवक फिर नंगा करके रातभर पिटा

राजस्थान के नागौर जिले में एक दलित युवक को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक शादी में हुई किसी बात को लेकर दलित युवक से नाराज थे. जिसके बाद उन्होंने दलित युवक का पहले तो अपहरण किया और बाद में उसे बंधक बनाकर पीटा. मामला अलखपुरा गांव का है. जहां के युवक छगनलाल को गांव के कुछ लोगों ने जमकर पीटा!
जानकारी के मुताबिक डीडवाना उपखण्ड क्षेत्र के अलखपुरा गांव में बीती रात एक शादी थी. जिसमें ये दलित युवक ड्रोन उड़ा रहा था. लेकिन इस दौरान किसी कारण से ड्रोन गिरकर टूट गया. बताया जा रहा है कि दलित युवक ने ड्रोन आरोपियों से किराए पर ले रखा था. आरोपियों को ड्रोन का टूटना नागवार गुजरा. जिसके बाद उन्होंने दलित युवक छगनलाल को पहले तो घर से अपहरण कर लिया. बाद में उसे मौलासर लेकर आए. यहां आरोपियों ने दलित युवक को नंगा करके पीटा. आरोप है कि युवक दलित को बंधक बनाकर अपने साथ एक होटल में भी ले गए और सारी रात उसके साथ दुर्व्यवहार किया!
बताया जा रहा है कि बाद में आरोपी युवक को अलखपुरा गांव के तालाब के बाहर पटक कर चले गए. जहां से पीड़ित युवक सीधा थाने पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी. मौलासर के थानाधिकारी जसवंतसिंह ने बताया कि दलित युवक ने आरोपियों को ड्रोन के टूटने की एवज में भरपाई के लिए भी बोला था लेकिन उससे पहले ही युवक का अपहरण कर ले गए. बाद में उसके साथ जबरदस्ती भी की. दलित युवक ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उससे इस दौरान 10 हजार रुपये और मोबाइल फोन भी छीन लिया. फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, पीड़ित का मेडिकल करवा लिया गया है. इस मामले में पुलिस ने अब तक पांच लोगों को हिरासत में भी लिया है!
सौजन्य : India
नोट : यह समाचार मूलरूप से india.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !