मवाना खुर्द में अंबेडकर की तोड़ी प्रतिमा, आक्रोश

मवाना: मवाना खुर्द में गुरुवार रात शरारती तत्वों ने तालाब किनारे फुटपाथ पर लगी संविधान निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को खंडित कर माहौल खराब करने की कोशिश की। जिस पर दलित समाज में आक्रोश पनप गया और मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम एवं स्थानीय पुलिस स्टेशन पर दी। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी मयफोर्स के मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेते हुए ग्रामीणों को शांत कर नयी मूर्ति स्थापित करने का आश्वासन दिया।
मवाना खुर्द में शरारती तत्वों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। गुरुवार देर रात शरारती तत्वों ने मवाना खुर्द में जाल में स्थापित संविधान निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को खंडित कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की सजगता से मामला बिगड़ने से बच गया। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा खंडित होने की खबर आग की तरह फैल गई और दलितों में आक्रोश पनप गया।
ग्रामीणों एवं दलित समाज से जुड़े लोगों ने आक्रोश जताते हुए घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम एवं स्थानीय पुलिस प्रशासनिक अधिकारी को दी। सूचना मिलने के बाद मयफोर्स पहुंचे थाना प्रभारी विष्णु कौशिक ने ग्रामीणों से मामले की जानकारी लेते हुए शरारती तत्वों को चिन्हित कर सख्ती से कार्रवाई करने की बात कहते हुए नयी मूर्ति स्थापित कराने का आश्वासन दिया।
इसी बीच एसडीएम अमित गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये। ग्रामीणों ने बताया कि शरारती तत्वों ने पहचान छिपाने एवं घटना को अंजाम देने से पहले सड़क किनारे मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे को लाठी-डंडे से क्षतिग्रस्त कर दिया। एसडीएम अमित गुप्ता के आदेश पर थाना पुलिस ने नयी मूर्ति स्थापित कर पूरा प्रकरण शांत करते हुए शरारती तत्वों को चिन्हित कर सख्ती से कार्रवाई करने की बात कही है।
नहीं थम रहा मूर्ति तोड़ने का सिलसिला
मवाना खुर्द में शरारती तत्वों द्वारा प्रतिवर्ष तालाब किनारे फुटपाथ पर रखी संविधान निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को तोड़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले चार-पांच साल से शरारती तत्वों द्वारा बाबा भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को खंडित कर माहौल खराब करने की कोशिश में जुटे हुए हैं, लेकिन पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की सख्ती से माहौल को बिगड़ने से बचा लिया जाता है।
इन सालों में अभी तक पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले किसी भी शरारती तत्वों को चिन्हित नहीं कर पाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि शरारती तत्वों पर पुलिस द्वारा एक बार शिकंजा कसा होता तो बारंबार मूर्ति खंडित करने वाले शरारती तत्व उक्त कदम नहीं उठा पाते। दलित समाज से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ता सुनित उर्फ कोकी भैया का कहना है कि पुलिस ने शरारती तत्वों को चिन्हित करने के लिए मूर्ति स्थल के सामने एक मकान के बाहर दो सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए, लेकिन कोई समाधान नहीं हो सका। शरारती तत्वों ने सीसीटीवी कैमरे को डंडे तोड़ दिये।
मवाना खुर्द का ही है मूर्ति खंडित करने वाला विभीषण
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि प्रतिवर्ष बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को खंडित कर माहौल खराब करने वाला कही दूर का नहीं बल्कि मवाना खुर्द का ही विभीषण है। हर साल गर्मी के दिनों में बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा खंडित कर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने दोबारा से बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को सुरक्षित रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने का भी आश्वासन ग्रामीणों को दिया है। थाना प्रभारी विष्णु शर्मा ने बताया कि जल्द से जल्द शरारती तत्वों का पता लगवाकर कार्रवाई की जाएगी।
सौजन्य : Dainik janwani
नोट : यह समाचार मूलरूप से dainikjanwani.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !