हिरासत में दलित की माैत से भड़का आक्रोश

झारखण्ड : झारखंड के साहिबगंज में तलजारी थाने के होंडा शोरूम में डकैती के आरोपी देबू तुरी पर कथित तौर पर मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है. मृतक दलित समाज से ताल्लुक रखता है। शुक्रवार सुबह उसकी मां के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए। भीड़ गुस्सा हो गई। तलजारी ने थाने पर हमला कर दिया। तोड़फोड़। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने हवाई फायरिंग की। हालांकि पुलिस ने हवाई फायरिंग से इनकार किया है. आंसू गैस के गोले दागने की बात कही जा रही है.
तलजारी थाने में गिरफ्तार व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत। इससे आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने जरनाटोला के पास शर्मापुर महाराजपुर जाम कर दिया। परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया। उन्होंने दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा चलाने सहित न्याय किया है। पुलिस का कहना है कि उसे होंडा के एक शोरूम में लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया था, इस दौरान पूछताछ के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सौजन्य : Samachar nama
नोट : यह समाचार मूलरूप से samacharnama.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !