दलित महिला ने गांव के युवक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

राजगढ़, 24 फरवरी (हि.स.)। जिले के सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम सेमलापार में एक महिला ने गांव के युवक पर बुरी नीयत से हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने गुरुवार को मौके से फरार आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी के अनुसार ग्राम सेमलापार निवासी 30 वर्षीय महिला ने बताया कि बीती शाम देवस्थान के समीप गांव के महेन्द्र पुत्र केशरसिंह राजपूत ने बुरी नीयत से हाथ पकड़कर छेड़खानी की, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 354, 506, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
सौजन्य : doon horizon
नोट : यह समाचार मूलरूप से doonhorizon.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !