आधी रात घर में घुसकर अपराधियों ने दलित महिला से किया गैंगरेप, की हत्या

गिरिडीह. झारखंड के गिरिडीह जिले में अपराधियों ने घर में घुसकर दलित महिला के साथ गैंगरेप करने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. घटना बेंगाबाद प्रखंड के अमजो गांव की है. बताया जा रहा है कि सोमवार की रात 50 वर्षीय दलित महिला अपने घर में अकेली सोई हुई थी. इसका फायदा उठाते हुए अपराधी दरवाजा तोड़ कर महिला के घर में घुस गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता किसी को इसके बारे में बता नहीं सके इसलिए उन्होंने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. वहीं, आरोपियों ने घर में रखे अनाज, कपड़ा को तहस-नहस कर दिया और संदूक खोल कर उसमें रखे हजारों रुपए चोरी कर ले भागे.
मंगलवार को महिला का भाई अपनी बहन के घर पहुंचा और उसने उसे आवाज लगाई. मगर जब उसको अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो उसने घर में प्रवेश कर जो देखा उससे उसके होश उड़ गए. महिला खाट पर मृत पड़ी हुई थी. उसने बेंगाबाद पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद बेंगाबाद थाना प्रभारी कमलेश पासवान, एएसआई सुनील सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मृतका के परिजनों से पूछताछ कर जायजा लिया. मृतका के भाई ने बताया कि दो माह पहले मेरे भाई की हत्या कर दी गई थी. अब साजिश के तहत मेरी बहन के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई है.
बेंगाबाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने बताया कि सूचना मिलने पर हम लोग घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीड़िता के परिजनों ने बताया है कि महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है. हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि महिला के साथ गैंगरेप हुआ है या नहीं.
सौजन्य : News 18
नोट : यह समाचार मूलरूप से hindi.news18.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !