3 दलित दूल्हों को घोड़ी पर नहीं बैठने दिया:मामले की जांच के लिए आईजी पहुंचे बूंदी, परिवार और गांव वालों से ली जानकारी

राजस्थान : 3 दलित दूल्हों की बारात घोड़ी पर नहीं जाने देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले की जांच करने राजस्थान पुलिस मानव अधिकार आईजी विपिन कुमार पांडे बूंदी पहुंचे। 21 नवंबर को घटना की जानकारी पीड़ित परिवार ने बूंदी पुलिस कंट्रोल रूम में दी थी। आईजी ने पुलिस की लॉग बुक को भी जांच में शामिल किया है।
आईजी विपिन पांडे बूंदी पहुंचकर सर्किट हाउस में पुलिस अधिकारियों से मामले की जानकारी ली। मंगलवार शाम 4 बजे नीम का खेड़ा में पीड़ित के घर जाकर घटनाक्रम को जाना। आईजी ने कहा कि मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 21 नवंबर को नीमका खेड़ा गांव में 3 दलितों की बारात को घोड़ी पर नहीं चढ़ने दिया गया था। जांच में सामने आया था कि लड़की वालों ने घोड़ी की व्यवस्था ही नहीं की गई थी।घोड़ी पर बैठने का विवाद हुआ तो गांव में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।
सौजन्य : Dainik Bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से www.bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !