बाबा साहिब की प्रतिमा तोड़ने वालों पर कार्रवाई के लिए जय भीम मंच गठित

राजपुरा (पटियाला) : राजपुरा में विभिन्न राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें 27 फरवरी को बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर का अपमान करने के मामले में पुलिस और प्रशासन के खराब कारगुजारी की निदा की गई। इसके बाद उपस्थित सदस्यों ने जय भीम मंच की स्थापना की। यह जानकारी दलित नेता सुखजिदर सुक्खी ने दी।
अनुसूचित जाति से संबंधित नेता सुखी ने कहा कि इस मंच की स्थापना केवल राजपुरा में बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा की बेअदबी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई व समाज को न्याय दिलाने के लिए की गई है। सुक्खी ने पुलिस प्रशासन की कारगुजारी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि बाबा साहब की प्रतिमा को राजपुरा में दो बार तोड़े जाने के बावजूद पुलिस का रवैया संतोषजनक नहीं था। उन्होंने कहा कि जय भीम मंच में सभी वर्गों के लोगों को शामिल किया जाएगा जो बाबा साहिब आंबेडकर के प्रति आस्था रखते हैं। वर्तमान सत्ता पक्ष और पुलिस प्रशासन पर जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए दबाव बनाने सहित निकट भविष्य में एक बड़ा संघर्ष शुरू किया जाएगा। मौके पर संतोख सिंह सुखा, जसपाल सिंह, दिनेश पुरी, बलजिदर संधू, शकुंतला बाजवा, अनीता रानी, रिकू चौधरी, करण गढ़ी, विशाल, शिव शरण, नसीब अली, टोनी वालिया, साहिल मट्टू, नसीब सिंह आदि मौजूद थे।
साभार : दैनिक जागरण
नोट : यह समाचार मूलरूप से www.jagran.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !