महिला आयोग की अध्यक्ष ने रेड लाइट एरिया के कोठों का किया दौरा

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली के रेड लाइट एरिया जीबी रोड का दौरा किया। इस दौरान स्वाति मालीवाल ने वहां रहने और काम करने वाली महिलाओं से बात की। बृहस्पतिवार को एक कोठे में आग लग गयी थी। जिसके बाद वहां रहने वाली सभी महिलाओं को अस्थायी शेल्टर में रखवाया गया है।
मामले का संज्ञान लेते हुए आयोग ने दिल्ली नगर निगम और दिल्ली दमकल विभाग को नोटिस जारी किया है। आयोग ने पूछा है कि किसकी शह पर कोठे चल रहे हैं और इन कोठों में सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं? निगम से पूछा है कि क्या निगम ने कभी जीबी रोड का सर्वे किया है और वहां के हालातों को जाना है? निगम ने कोठों को बंद करवाने के लिए कभी कोई कदम उठाया है?
वहीं दमकल विभाग से पूछा है कि इन कोठों में आग लगने जैसी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम उपलब्ध हैं और क्या इन इमारतों के लिए विभाग की ओर से कोई एनओसी जारी किया गया है।
दिल्ली महिला आयोग लंबे समय से जीबी रोड स्थित कोठों को बंद करवाने और वहां काम करने वाली महिलाओं के पुनर्वास के प्रयास कर रहा है। आयोग ने यहां से कई नाबालिग लड़कियों और महिलाओं को बाहर निकाला है, जिनसे जबरदस्ती यहां काम करवाया जाता था। आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि कार्यभार संभालने के बाद से हम इन कोठों को बंद करवाने और यहां काम करने वाली महिलाओं के पुनर्वास की लड़ाई लड़ रहे हैं। इन कोठों को बंद करवाना हमारा लक्ष्य है।
साभार : अमर उजाला