तमिलनाडु : थेवर जयंती आज, समारोह में शिरकत करेंगे सीएम, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

तमिलनाडु में हर साल की तरह इस वर्ष भी 30 अक्तूबर को थेवर जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह के मद्देनजर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था और भी सख्त कर दी गई है। इस समारोह में मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी, उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेलवम और विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल होंगे।
बता दें कि प्रदेश में हर साल 30 अक्तूबर को पसम्पोन मुथुरमलिंगम थेवर के जन्म के मौके पर थेवर जयंती मनाई जाती है। तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में थेवर समुदाय की ओर से इस कार्यक्रम को बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। 20वीं सदी में तमिलनाडु की राजनीति में पसम्पोन मुथुरमलिंगम की महत्वपूर्ण भूमिका है। पसम्पोन मुथुरमलिंगम का जन्म 30 अक्तूबर, 1908 को प्रदेश के रामनाड जिले के पसम्पोन में हुआ था।
वह एक सामाजवादी विचारक और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सहयोगी थे। 1952 से उन्होंने ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के डिप्टी चेयरमैन के तौर पर अपनी सेवा दी। पसम्पोन मुथुरमलिंगम तीन बार संसद के लिए चुने गए। खास बात यह है कि 30 अक्तूबर 1963 को मदुरई में पसम्पोन मुथुरमलिंगम का निधन हो गया।
पसम्पोन मुथुरमिंगलम की जन्मतिथि और पुण्यतिथि एक ही दिन पड़ती है, इसलिए इसे अलौकिक शक्तियों के संकेत के तौर पर देखा जाता है। थेवर जयंती का मुख्य समारोह उनकी समाधि वाली जगह पर आयोजित किया जाता है। ये जगह मदुरई से 50 मील की दूरी पर है।
प्रशासन ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से इस समारोह में सामान्य जनता को आने की अनुमति नहीं है। स्मारक पर सिर्फ पार्टियों के प्रतिनिधि और समुदाय के नेताओं को ही जाने की अनुमति मिली है। स्मारक पर आने वाले सभी लोगों को जिलाधिकारी से पहले ही अनुमति लेनी होगी। स्मारक की यात्रा के दौरान दो गज की दूरी, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने जैसे नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।
साभार :अमर उजाला